Home Featured लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बालेंदु झा को किया सम्मानित।
November 23, 2023

लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बालेंदु झा को किया सम्मानित।

दरभंगा: बालेंदु झा उर्फ बालाजी को लगातार दूसरी बार भारतीय जनता युवा मोर्चा दरभंगा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष है। इसी को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष गजेंद्र मंडल के आवास पर बालेन्दु झा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। युवा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से फूल माला के साथ मिथिला परंपरा अनुसार पाग चादर और मिथिला पेंटिंग से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत और अभिनंदन किया।

Advertisement

अभिनंदन के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बालेन्दु झा ने शीर्ष नेतृत्व के साथ दरभंगा के सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन लोगों ने जो हम पर विश्वास जताया है, उस पर खडा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने दूसरी बार मिले अध्यक्ष पद को अपने पूरे युवा मोर्चा परिवार को समर्पित करते हुए कहा की पिछले कार्यकाल में जिस प्रकार से युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना एवं बाढ़ में सेवा कार्य किया और सभी संगठनात्मक कार्यों और चुनाव में अपनी महत्ती भूमिका निभाई आज उसी का परिणाम है कि पार्टी ने दोबारा मुझ पर विश्वास जताया है।

इस संबंध में बताते हुए स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष गजेंद्र मंडल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिस प्रकार हमारे अध्यक्ष बालेंदु झा का नेतृत्व और मार्गदर्शन रहा है, उसी को देखते हुए यह सौभाग्य है कि पार्टी ने पुन: उन्हें मौका देकर संगठन को और मजबूत करने का कार्य किया है। हम सभी युवा साथी साथ मिलकर आगामी चुनाव में पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।

Advertisement

दरभंगा नगर वार्ड 12 के पार्षद युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश महासेठ ने इस अवसर पर कहा की बालेन्दु झा ने हम सभी को परिवार के सदस्य की तरह जोड़कर संगठन कार्य को सिखाया भी और इस लायक बनाया कि आज हम लोग निगम में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पार्टी ने दोबारा से उन्हें मौका देकर हम युवाओं को और अधिक आत्मविश्वास देने का कार्य किया है।

युवा मोर्चा के महामंत्री संगीत शाह ने शीर्श नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए इस फैसले के लिए अपने पूरी टीम की ओर से आभार व्यक्त किया।

Advertisement

अभिनंदन समारोह का संचालन युवा मोर्चा के जिला मंत्री रवि प्रकाश झा ने किया। साथ ही इस अभिनंदन समारोह में आशीष चौधरी, रवि चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम झा, विद्या यादव, शशि भूषण चौधरी, नेहरू, आयुष यादव, मणि भूषण राजू, कौशल कुमार, राजू मंडल, संजय कुमार, संजीत मिश्रा एवं अंकित झा आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…