शहर में जल्द बनेंगे पांच आरओबी: सांसद।
दरभंगा: नई दिल्ली में गुरुवार को चेयरमैन राधामोहन सिंह की अध्यक्षता एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा की उपस्थिति में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें रेल संबधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय परमर्शदात्री समिति सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सम्मिलित होकर दरभंगा सहित मिथिला से जुड़ी विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को रखा।
बैठक के बाद सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में रेलवे अपने स्वर्णिम परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। 23059.89 लाख की लागत से दरभंगा में पांच ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। भारत सरकार के रेल मंत्रालय और सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से इन सभी आरओबी निर्माण के लिए राशि दी है। पंडासराय, चट्टी गुमती और बेला गुमती का टेंडर खुल चुका है और काम जल्द शुरू होगा। दोनार सहित अन्य रेलवे गुमती पर आरओबी निर्माण को लेकर वे प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लहेरियासराय-सहरसा नई रेल लाइन निर्माण का डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 17 करोड़ की लागत से म्यूजियम गुमती पर भी जल्द लो कॉस्ट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रकाशित किया जा चुका है। इसके अलावा इसके अलावा सकरी-हसनपुर रेललाइन का बचा हुआ कार्य जल्द शुरू होगा।
हालांकि बताते चलें कि महज 5 करोड़ 23 लाख की लागत से लहेरियासराय में बन रहे लो कॉस्ट आरओबी का कार्य शिलान्यास के दस महीने बाद भी 10 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है, जबकि सांसद द्वारा ही इसके 6 महीने में पूर्ण हो जाने का दावा किया गया था। यह भी ज्ञात हो कि इसके निर्माण में जमीन अधिग्रहण आदि की भी आवश्यकता नहीं है और यह केवल रेलवे द्वारा ही बनाया जाना है। ऐसे में जब कम लागत और बिना समस्या के बनने वाला लो कॉस्ट भी पूरा नही हुआ तो नयी घोषणाएं चुनावी घोषणाएं साबित न हो जाए, इस पर भी संसय तो जरूर बना रहेगा
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…