Home Featured लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी पदों पर चयनित अधिवक्ताओं ने दिया योगदान।
November 23, 2023

लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी पदों पर चयनित अधिवक्ताओं ने दिया योगदान।

दरभंगा: सिविल कोर्ट स्थित एडीआर भवन में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत गठित लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सभी पदों पर चयनित अधिवक्ताओं ने अपना योगदान दिया।

योगदान स्वीकृत करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि बहुत से मामलों में अभियुक्त निर्धनता के कारण अपना बचाव नहीं कर पाते हैं, जिस कारण मुकदमा लंबित रहता है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के गठन से एक ओर जहां निर्धन अभियुक्तों को अपना बचाव पक्ष रखने के लिए निःशुल्क विधिक सेवा मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर मुकदमों का त्वरित विचारण भी होगा। मुकदमे के त्वरित विचारण से पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलेगा।

Advertisement

चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर अधिवक्ता प्रकाश स्वरूप सिन्हा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर बिरेन्द्र कुमार झा तथा असिस्टेंट के पद पर पिंकू कुमार यादव एवं अंकुर प्रिया ने योगदान दिया है।

मौके पर अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव रंजन देव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद एवं सचिव कृष्ण कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।

दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…