Home Featured बैंक में चोरी करने के लिए घुसे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
February 8, 2025

बैंक में चोरी करने के लिए घुसे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम चौक पुलिस पिकेट के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बिदौली शाखा में चोरी करने घुसे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Advertisement

कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम और थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 6 फरवरी की रात बैंक के अंदर से खटपट की आवाज सुनाई दी। गश्त पर निकले एसआई दिलीप कुमार और डायल 112 के एएसआई नौलेश कुमार ने तुरंत इसकी सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने एसआई सतीश यादव और विक्रांत यादव के साथ बैंक की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी।

Advertisement

बैंक के पुराने भवन की छत पर जाने के क्रम में गोदाम की एसबेस्टस छत हटी मिली। पाइप के सहारे एक रस्सी नीचे झूल रही थी। गोदाम मालिक और बैंक कर्मियों को बुलाया गया। गोदाम खोलने पर पता चला कि बैंक की खिड़की का ग्रिल तोड़कर कोई अंदर घुसा है। तलाशी में बैंक के अंदर छिपे मकनपुरा निवासी राजा भगत को पकड़ा गया।

Advertisement

उसने बैंक में तोड़फोड़ कर सामान बिखेर दिया था। पूछताछ में उसने 17 नवंबर 2024 की रात एक दुकान में चोरी करने की बात कबूल की। श्याम चौक पर ही 25 जनवरी की रात उसने अकेले छह लोगों की सात दुकानों का वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना के दिन पहना गया कपड़ा और चोरी का एक मोबाइल बरामद किया। बगीचे में छिपाकर रखी गई उसकी साइकिल के अलावा घटनास्थल से रस्सी, रिंच, खंती, वायर कटर और हथौड़ी भी मिली। बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने राजा भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। विदित हो कि राजा भगत अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर था। इससे उसका मनोबल बढ़ता गया। करीब एक साल से वह गांव में रह रहा था। 17 नवंबर 2024 को उसने शशिनाथ मिश्र की हार्डवेयर और भवन निर्माण सामग्री की दुकान से 3 लाख 67 हजार रुपये चुरा लिए।

Advertisement

उसी रुपए से उसने उसी दुकान से भवन निर्माण सामग्री खरीदी। चोरी किए गए रुपए के साथ उसने अपने मोबाइल में सेल्फी भी ली थी। इधर, 25 जनवरी की रात उसने छह लोगों की सात दुकानों का वेंटिलेटर तोड़कर चोरी की। वह एक फीट से भी कम चौड़े वेंटिलेटर से घुसने में माहिर है। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि 6 फरवरी की रात वह बैंक ऑफ इंडिया में चोरी करने घुस गया। पूर्व में उसका आपराधिक इतिहास नही रहने से ग्रामीण उसपर शक नही करते थे। बैंक में उसके पकड़े जाने के बाद एक साथ तीन मामलों का उद्भेदन हुआ है।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…