Home Featured मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर को पीटा, इलाज के दौरान मौत।
3 weeks ago

मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर को पीटा, इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के निवासी एक मजदूर द्वारा  मजदूरी मांगने पर ठेकेदार की पिटाई से उसकी की मौत हो गई। मृतक गौड़ा गांव निवासी मो. मेंहदी का पुत्र मो. खुर्शीद था। घटना 17 अप्रैल की है। खुर्शीद ससुराल लरझा थाना क्षेत्र के लाद बुजुर्ग गांव में रहता था।

Advertisement

वहीं के ठेकेदार मो. जफिरुल उसे एक सप्ताह पहले छपरा सिवान मजदूरी कराने ले गया था। एक सप्ताह काम करने के बाद खुर्शीद ने ठेकेदार से मजदूरी मांगी। इस पर ठेकेदार नाराज हो गया। उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर खुर्शीद को बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में उसे गांव भेज दिया गया।

Advertisement

स्वजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की मां समीना खातून ने बताया कि बेटा पत्नी रुखसाना खातून और बच्चों के साथ ससुराल में रहता था। ठेकेदार ने मजदूरी कराने के नाम पर ले जाकर उसकी जान ले ली।

Advertisement
Share

Check Also

शिक्षाविद् आलोक नाथ झा का असामयिक निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।

दरभंगा: लंबी बीमारी से जूझ रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था बंगाली टोला के निदेशक, शिक्षाविद व…