Home Featured शराब के कारण युवक की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस ने बताया अफवाह।
2 weeks ago

शराब के कारण युवक की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस ने बताया अफवाह।

दरभंगा: फेकला थाना क्षेत्र के बरुआरा गांव में आयोजित मुंडन समारोह के दौरान गुरुवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई।

Advertisement

बताया जाता है कि डीजे पर डांस करने के दौरान युवक ने अचानक जमीन पर गिर कर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा।

Advertisement

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान राम विनोद सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह (32) के रूप में की गई है।

Advertisement

मृतक के पिता राम विनोद सिंह ने पुत्र को अत्याधिक शराब पिलाई जाना और डीजे डांस के दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की से उसकी मौत का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विष्णु महतो के यहां मुंडन समारोह था। भोज की तैयारी के लिए उसने उसे बुलाया था। मार्केटिंग के लिए उसे बार- बार बाजार भेजा जाता था। बाजार से लौटने पर उसे शराब पिलाई जाती थी। शराब पिलाकर फिर उसे मार्केटिंग के लिए भेज दिया जाता था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि शाम को डीजे पर डांस चल रहा था। इस दौरान धक्का-मुक्की होने से उनका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच आंधी-पानी आ गई। उसे लावारिस हालत में वहीं छोड़कर अन्य लोग अपने-अपने घर चले गए। राम विनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे अपने भाई और भतीजे के साथ वहां पहुंचे। उनका बेटा जमीन पर पड़ा मिला। तब तक वह दम तोड़ चुका था। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव डीएमसीएच भेजा।

Advertisement

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। विसरा के लिए भी सैंपल लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। एसडीपीओ ने जहरीली शराब के सेवन की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम शराब से मौत की पुष्टि अभीतक नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

सिटी एसपी ने किया थानाध्यक्ष और एसडीपीओ के साथ मासिक अपराध बैठक।

दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध बैठक की। जिसम…