शराब के कारण युवक की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस ने बताया अफवाह।
दरभंगा: फेकला थाना क्षेत्र के बरुआरा गांव में आयोजित मुंडन समारोह के दौरान गुरुवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई।

बताया जाता है कि डीजे पर डांस करने के दौरान युवक ने अचानक जमीन पर गिर कर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा।

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान राम विनोद सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह (32) के रूप में की गई है।

मृतक के पिता राम विनोद सिंह ने पुत्र को अत्याधिक शराब पिलाई जाना और डीजे डांस के दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की से उसकी मौत का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विष्णु महतो के यहां मुंडन समारोह था। भोज की तैयारी के लिए उसने उसे बुलाया था। मार्केटिंग के लिए उसे बार- बार बाजार भेजा जाता था। बाजार से लौटने पर उसे शराब पिलाई जाती थी। शराब पिलाकर फिर उसे मार्केटिंग के लिए भेज दिया जाता था।

उन्होंने बताया कि शाम को डीजे पर डांस चल रहा था। इस दौरान धक्का-मुक्की होने से उनका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच आंधी-पानी आ गई। उसे लावारिस हालत में वहीं छोड़कर अन्य लोग अपने-अपने घर चले गए। राम विनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे अपने भाई और भतीजे के साथ वहां पहुंचे। उनका बेटा जमीन पर पड़ा मिला। तब तक वह दम तोड़ चुका था। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव डीएमसीएच भेजा।

वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। विसरा के लिए भी सैंपल लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। एसडीपीओ ने जहरीली शराब के सेवन की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम शराब से मौत की पुष्टि अभीतक नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

सिटी एसपी ने किया थानाध्यक्ष और एसडीपीओ के साथ मासिक अपराध बैठक।
दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध बैठक की। जिसम…