Home Featured राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समहति से मामलों का हुआ निपटारा।
March 9, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समहति से मामलों का हुआ निपटारा।

दरभंगा कार्यालय :- शनिवार को व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोक अदालत से निष्पादित वादों में किसी भी पक्षकारों की हार नहीं होती। उभय पक्ष की सहमति से विवादों का निपटारा में समस्याओं के निदान का स्थाई हल निकलता है। यह अदालत पक्षकारों के बीच प्रेम कायम करती है। सामाजिक शान्ति का दूसरा नाम लोक अदालत है। जहां लोग विवादों का बोझ तले दबकर आते हैं और मेल मिलाप कर हंसते हुए घर जाते हैं। पक्षकारों के बीच समझौता हो जाने से आपस की कटुता मिट जाती है। सुगमतापूर्वक विवाद निपटारे की दिशा में लोक अदालत का प्रयोग काफी सफल रहा है। अधिकांश विवादों का मूल आपसी अहं का टकराव है। इसके माध्यम से वादों के निष्पादन में कोई शुल्क नहीं लगता है, बल्कि जमा न्याय शुल्क भी वापस हो जाता है। इससे समय और अर्थ दोनो की बचत होती है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नालशा के तत्वावधान में आयोजित लोक अदालत का सुखदायी परिणाम लगातार समाज को मिल रहा है। जरुरत इस बात की है कि जनता के जनकल्याण के लिए प्रधिकार द्वारा आयोजित लोक अदालत में अधिकाधिक पक्षकार आवें तथा अपना विवाद खत्म कराकर विकास की मुख्य धारा से जुड़े। मौके पर स्थाई लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी एन. के. तिवारी, प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार द्विवेदी, एडीजे संजय अग्रवाल, अक्षय कुमार सिंह, हमवीर सिंह बघेल, सीजेएम राजकुमार चौधरी, एसडीजेएम दीपांजन मिश्र सबजज प्रथम आशुतोष खेतान, महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा, अजय कुमार, दीपक कुमार, जावेद आलम, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार, विवेक चन्द्र वर्मा समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी, बैंक अधिवक्ता, पक्षकार और न्यायालय कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत में बिभिन्न प्रकार के मामले आये। जिनमें 786 मामले निष्पादित किये गये। वहीं बैंकत्रृण, कलेम केशेज, बिजली,टेलीफोन समेत बिभिन्न मदों में 2,11,45,964 रुपये का समझौता निष्पादित की गई।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…