Home Featured सचिव ने किया बेनीपुर उपकारागृह का निरक्षण दिया, कई निर्देश
March 15, 2019

सचिव ने किया बेनीपुर उपकारागृह का निरक्षण दिया, कई निर्देश

दरभंगा कार्यालय:-जिला जज सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के निर्देश पर बेनीपुर उपकारा का निरिक्षण डी एल एस ए सचिव राजेश कुमार द्विवेदी ने किया। निरिक्षण के दौरान जेल के अंदर विधिक सेवा क्लिनिक के रख रखाव, कैदियों के वार्ड, सुविधा एवं खान पान के संंबंध में जेल उपाधिक्षक मिथिलेश शर्मा से पूछताछ की। कैदियों से पूछताछ के दौरान सजायाफ्ता कैदी विजय महतो को पीएलवी बनाया गया है को कैदियों के विधिक सहायता जरुरतों को पंजीबद्ध करने का निर्देश दिया। जेल में कुल सौ बंदी थे जिसमें एक महिला बंदी थी। उन्होंने महिला वार्ड के गार्ड को निर्देश दिया कि उनका खास ध्यान रखें।जिन बंदियों को प्राधिकार की ओर से मुफ्त पैनल अधिवक्ता दिया गया है ।उनसे उनके मुकदमे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जेल में जिस बंदी को विधिक सहायता की जरूरत हो ,तुरंत इसकी सूचना जेल पीएलवी एवं जेल निरिक्षक पैनल अधिवक्ता को दें। निरिक्षण के दौरान सचिव ने पैनल अधिवक्ता पूनम, कौशल कुमार यादव और गौड़ीशंकर सिंह से भी जानकारी ली। बैजू बातर, मो. अरमान आदि बंदियों ने भी अपनी समस्या से सचिव को अवगत कराया। मौके पर प्रभारी कारा अधिक्षक चंदन कुमार, डा राजेश कुमार झा, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, मुन्ना दास, पीएलवी पुण्यानंद ठाकुर, इमामुद्दीन आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…