प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विषय चयन एवं एकाग्रता सफलता की कुंजी- डॉ मुश्ताक़।
सीएम कॉलेज में रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की मासिक जांच परीक्षा
दरभंगा: किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए यह आवश्यक है कि विषय वस्तु के चयन में गंभीर रहें एवं एकाग्रता के साथ पाठ्य सामग्री का ग्रहण करें। यदि विषय के चयन में गंभीर नहीं होंगे तो सफलता में कठिनाई होगी। उक्त बातें सीएम कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक़ अहमद ने कहीं। डॉ0 अहमद कॉलेज में चल रहे अल्पसंख्यक कोचिंग की मासिक जांच परीक्षा के बाद छात्रों को संबोधित कर रहे थे। डॉ0 अहमद ने कहा कि जिस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें उस के बाद पाठ्यक्रम का एकाग्रता के साथ अध्ययन करें। क्योंकि प्रतियोगिता परीक्षा कि यही कुंजी है। डॉ0 अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के सौजन्य से सी टेट , बैंकिंग, रेलवे एवं कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्देश अल्पसंख्यक वर्ग को देश में मुख्यधारा से जोड़ना है। विगत मार्च से ही यहाँ कोंचिंग चल रहा है। कोचिंग में सप्ताहिक एवं मासिक जांच परीक्षा ली जाती है, ताकि प्रतिभागियों के अंदर जो कमियां है, उसे दूर किया जा सके । डॉ0 अहमद ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष का परिणाम भी उत्साहवर्धक होगा। सनद रहे कि विगत वर्ष सी टेट में 31 एवं बीपीएससी पीटी में 19 छात्र छात्राओं में सफलता पाई थी, जब की रेलवे एवं बैंकिंग मैं अब तक 25 छात्रों ने बाजी मारी है और नेट यूजीसी का परिणाम भी सराहनीय रहा हैं।
शिक्षाविद् आलोक नाथ झा का असामयिक निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
दरभंगा: लंबी बीमारी से जूझ रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था बंगाली टोला के निदेशक, शिक्षाविद व…