राजस्थान के व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में दरभंगा से तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: व्हाट्सएप कालिंग के जरिए राजस्थान के व्यापारी राजेश गुर्जर से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के दो गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी राजस्थान व अलीनगर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात मामले में चिह्नित तीनों लोगों के घरों पर की। तीनों को राजस्थान ले जाने के लिए वहां की पुलिस ने मंगलवार को बेनीपुर कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद तीनों को राजस्थान पुलिस रिमांड पर ले जाएगी। गिरफ्तार किए जानेवालों में थानाक्षेत्र के गरौल निवासी शशि लाल यादव, आलोक कुमार यादव और अधलोआम निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र हृदयानंद यादव शामिल हैं। व्हाट्सएप कॉलिंग कर मांगी रंगदारी

बताया गया है कि राजेश गुर्जर को व्हाट्सएप काल कर से बैंक खाता में पांत लाख रुपये भेजने को कहा गया था। इस सिलसिले में उन्होंने राजस्थान के जोधपुर जिला के रतनारा थाना में एक अक्टूबर 2022 को कांड संख्या 313/22 दर्ज कराई थी। जांच के क्रम में राजस्थान पुलिस ने संबंधित बैंक खाता शशिलाल यादव का बेनीपुर स्थित एसबीआई शाखा में पाया गया।उसी के आधार पर तीनों चिन्हित किए गए। पुलिस को कई अन्य नामों के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस ने तत्काल उन नामों का खुलासा करने से परहेज कर रही है। इस मामले में बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। राजस्थान पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक बंसीलाल ने पकड़े गए तीनों लोगों से स्थानीय थाने पर घंटों पूछताछ की।
इसमें पता चला है कि हृदय नारायण यादव और आलोक ने ही कुछ ही दिन पहले शशि लाल का अकाउंट एसबीआई शाखा बेनीपुर में खुलवाया था और शशि लाल के नाम पर लिए गए एक सिम को भी वे अथवा उनके गिरोह के कोई सदस्य उपयोग कर रहे हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों ने अन्य कई लोगों के भी बैंक खाते अलग-अलग बैंकों की शाखाओं में खुलवाए हैं।
खाते में आई राशि का सभी आपस में बंटवारा करते हैं। शशि लाल के खाते में जो राशि आती है उसका आंशिक लाभ शशि लाल को भी वे देते हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
शिक्षाविद् आलोक नाथ झा का असामयिक निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
दरभंगा: लंबी बीमारी से जूझ रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था बंगाली टोला के निदेशक, शिक्षाविद व…