निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार गौरव ने निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति और मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का नाम जोड़ने के लिए को लेकर नोडल पदाधिकारी एवं टैक्स कलेक्टर के साथ बैठक की। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में चार दिन के विशेष अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर प्रबंधक अजहर हुसैन ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच करने के बाद नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर पर कार्य योजनाबद्ध काम करने पर जोर दिया गया है।
युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई। युवाओं में खासकर जिन्होंने हाल ही में 18 साल के उम्र की सीमा को पार किया है, उसे जोड़ने बल दिया गया। नगर प्रबंधक अजहर हुसैन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाई जा रही है। इसके लिए चार दिन विशेष अभियान चलाई जाएगी। यह अभियान 25 और 26 नवंबर को फिर 2 और 3 दिसंबर को चलाई जाएगी। लोग आवेदन देकर नाम में त्रुटि, जोड़ने और हटाने सकते हैं।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…