आसिफ अली हायाघाट प्रखंड के निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित।
दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड के उप प्रमुख का चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हुआ जिसमें रसलपुर पंचायत के पंसस आसिफ अली उर्फ मिस्टर निर्विरोध उप प्रमुख निर्वाचित घोषित किए गए।

बीडीओ निवेदिता के अनुसार पंचायत समिति भवन में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार के संचालन में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। चुनाव में कुल 17 में से 13 पंसस उपस्थित हुए जिसमें आसिफ अली ने उप प्रमुख पद के लिए नामांकन किया। निर्धारित अवधि में दूसरे किसी सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया। परिणामस्वरूप आसिफ अली को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। प्रेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता कुमार प्रशांत उपस्थित थे
शिक्षाविद् आलोक नाथ झा का असामयिक निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
दरभंगा: लंबी बीमारी से जूझ रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था बंगाली टोला के निदेशक, शिक्षाविद व…