Home Featured जारी है फ्लाइटों की लेटलतीफी, तीन घंटे लेट पहुंची मुम्बई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट।
2 weeks ago

जारी है फ्लाइटों की लेटलतीफी, तीन घंटे लेट पहुंची मुम्बई से दरभंगा आने वाली फ्लाइट।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर इन दिनों फ्लाइटों की लेटलतीफी लगातार देखने को मिल रही है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनमें रोष भी देखा जा रहा है।

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार को भी मुंबई से 10.05 बजे आने वाली फ्लाइट एसजी 115 करीब तीन घंटे की देरी से 01.13 बजे पहुंची। यह फ्लाइट मंगलवार को भी करीब तीन घंटे की देरी से दरभंगा पहुंची थी।

Advertisement

इसके अलावा कोलकाता से आने वाली 6ई7234 करीब आधा घंटा और नयी दिल्ली से आने वाली एसजी 476 नंबर की फ्लाइट 12.45 के बदले 01.26 बजे दरभंगा पहुंची। विमानों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…