Home Featured सीएसपी संचालक पर सोलह लाख से अधिक गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
February 8, 2025

सीएसपी संचालक पर सोलह लाख से अधिक गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: सिमरी थाना चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजेश कुमार पासवान पर 16 लाख 64 हजार रुपये गबन का आरोप लगा है। इस मामले में सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि समवृद्धि इंक्लूसिव ग्रोथ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ टीम सुपरवाइजर बेनीपुर निवासी अमर चौधरी के आवेदन पर कार्रवाई हुई है।

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि सिंहवाड़ा एसबीआई शाखा से जुड़े इस ग्राहक सेवा केंद्र के उपभोक्ताओं वीणा देवी, हिरिया देवी, ललित साह, राज कुमारी, मुस्तरी खातून, गीता देवी, नूतन देवी, संतोषी देवी, गीता देवी, अनोज महतो, रीना देवी, चंदा देवी, सुल्ताना प्रवीण, अनिता देवी और बिनोद सहनी ने अपने खातों से अवैध निकासी और जमा नहीं होने की शिकायत की थी।

Advertisement

कुल 16.64 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। राजेश पासवान पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों के खातों से बिना जानकारी के रुपए निकाले और जमा नहीं किए। ग्राहकों को निकासी की रसीद जरूर दी, लेकिन पैसे जमा नहीं किए। इसके बाद बिना किसी सूचना के बैंक सेवा केंद्र बंद कर फरार हो गए। उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अनुसंधान एसआई पंकज कुमार रजक को सौंपा गया है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…