सीएसपी संचालक पर सोलह लाख से अधिक गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सिमरी थाना चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजेश कुमार पासवान पर 16 लाख 64 हजार रुपये गबन का आरोप लगा है। इस मामले में सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भारतीय स्टेट बैंक के व्यवसाय प्रतिनिधि समवृद्धि इंक्लूसिव ग्रोथ नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ टीम सुपरवाइजर बेनीपुर निवासी अमर चौधरी के आवेदन पर कार्रवाई हुई है।

शिकायत में कहा गया है कि सिंहवाड़ा एसबीआई शाखा से जुड़े इस ग्राहक सेवा केंद्र के उपभोक्ताओं वीणा देवी, हिरिया देवी, ललित साह, राज कुमारी, मुस्तरी खातून, गीता देवी, नूतन देवी, संतोषी देवी, गीता देवी, अनोज महतो, रीना देवी, चंदा देवी, सुल्ताना प्रवीण, अनिता देवी और बिनोद सहनी ने अपने खातों से अवैध निकासी और जमा नहीं होने की शिकायत की थी।

कुल 16.64 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। राजेश पासवान पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों के खातों से बिना जानकारी के रुपए निकाले और जमा नहीं किए। ग्राहकों को निकासी की रसीद जरूर दी, लेकिन पैसे जमा नहीं किए। इसके बाद बिना किसी सूचना के बैंक सेवा केंद्र बंद कर फरार हो गए। उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अनुसंधान एसआई पंकज कुमार रजक को सौंपा गया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…