जागरूकता और कौशल विकास से आपदा को किया जा सकता है कम: एडीएम।
दरभंगा: जीपीएसवीएस के मव्वी स्थित जिला समन्वय कार्यालय में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण संदर्भित जिला स्तरीय इंटर एजेंसी समन्वय बैठक का आयोजन अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन दरभंगा की अध्यक्षता में किया गया।

अग्नि सुरक्षा, लू और वज्रपात तथा क्लाइमेट चेंज इंड्यूस्ड डीआरआर फॉर कम्युनिटी एंड माइग्रेशन विषय पर आयोजित इस बैठक में प्रासंगिक विषय पर गहन चर्चा हुई।

अपर समाहर्ता ने कहा कि जागरूकता और जीवन रक्षा कौशल विकास से आपदाओं के जोखिमों को कम किया जा सकता है। इसमें जनभागीदारी महत्वपूर्ण है। व्यापक जनभागीदारी के लिए सरकार और संस्थाओं को समन्वय में काम करना होगा।

व्यापक जन जागरूकता के लिए अग्निशमन विभाग, बी आई ए जी और रेडक्रॉस के साथ मिलकर एक सम्मिलित कार्ययोजना का भी निर्माण किया गया। दरभंगा के एक होटल के कैंपस में अग्नि सुरक्षा विषय पर मॉक ड्रिल भी किया गया। इससे काफी लोग लाभान्वित हुए। इसमें गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने का तरीका के बारे में प्रायोगिक रूप से बताया गया। खाना बनाते समय एक बाल्टी पानी और एक मोटा गिला सूती कपड़ा तैयार रखने का सुझाव दिया गया। गर्मियों में बाहर निकलते समय अपने आपको हाइड्रेटेड रखने की बात बताई गई।

जिला समन्वयक श्याम कुमार ने अगली बैठक दरभंगा पॉलिटेक्निक में करने की भी बात कही। सहायक पदाधिकारी ने हर संभव प्रशासकीय सहयोग की बात कही। कमाडेंट साहब ने कहा कि कहीं भी आग बेकाबू हो तो तुरंत 101 या 112 नंबर पर कॉल करें।
बैठक में वन स्टॉप सेंटर से रंजू, कनुप्रिया, प्रयास से वीरेंद जी, महिला विचार मंच से अर्पणा, महिला जागृति संस्था से रागिनी, विकल्प दरभंगा से अजीत जी, युवा विकास ट्रस्ट काकोडा से कमरे आलम ने भाग लिया।
बैठक का संचालन जी पी एस वी एस के डायरेक्टर रमेश कुमार और श्याम कुमार सिंह जिला समन्वयक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिला समन्वयक ने बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के द्वारा इस वर्ष की जानेवाली गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया।
शिक्षाविद् आलोक नाथ झा का असामयिक निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
दरभंगा: लंबी बीमारी से जूझ रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था बंगाली टोला के निदेशक, शिक्षाविद व…