बैंक से पैसा लेकर भाग रहे युवक को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले।
दरभंगा: बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से एक ग्राहक का रुपए लेकर भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकर पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार बिरौल थाना क्षेत्र के रूपनगर निवासी मो. शमीम ने मंगलवार को बेनीपुर एसबीआई के मुख्य शाखा स्थित अपनी खाता में 3,75000 जमा करने के लिए आया था। इसी दौरान अपराधी उसे चकमा देकर पैसे लेकर भागने का प्रयास किया। जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

पीड़ित मो. शमीम ने बताया कि पैसे से भरा पॉलिथीन को बैंक में बगल के कुर्सी पर रखकर वह बैंक जमा पर्ची भरने लगा। इसी बीच एक महिला ने भी उन्हें एक पर्ची भर देने की गुहार लगाई। जिसे वह भर रहा था। इसी बीच एक व्यक्ति वहां आया और रुपए की पॉलिथीन पर अपना बैग रखकर बैठ गया और आहिस्ता से उस पॉलिथीन से पैसा निकाल कर अपना बैग में रखने लगा उसे दौरान कुछ पैसे नीचे गिरने पर शमीम की नजर उस ओर पड़ी, तो वह वहां से भागने लगा पर समीम के चिल्लाने पर लोगों ने उसका पीछा करते हुए अनुमंडल अस्पताल के सामने खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिसया पूछताछ एवं जांच के क्रम में उनके बैग से 3,16000 रुपये बरामद भी हुआ।

जबकि 59000 नहीं मिल रहा है। पुलिसया पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी अपने को समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर के रहने वाला मिंटू तिवारी बता रहा है। थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि यह शातीर अपराधी है। एक महा पूर्व इसी तरह के मामलों में आरा जेंल से छुटकर आया है। इन लोगों का सक्रिय गिरोह काम कर रहा है। इनका एक साथी जो अपाची मोटरसाइकिल से था भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कारवाई किया जाएगा।

तालाब में डूबने से किशोर की मौत।
दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा नगर पंचायत स्थित घोड़दौड़ पोखर में सोमवार देर शाम …