Home Featured आपके एक वोट से बदल सकती है तस्वीर: मणिकांत झा
April 11, 2019

आपके एक वोट से बदल सकती है तस्वीर: मणिकांत झा

दरभंगा कार्यालय:-मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिले के गौराबौराम प्रखंड के बौराम गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिले के स्वीप आईकॉन मणिकांत झा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे एक वोट का बहुत ही अधिक महत्व है। इस महत्व को समझते हुए हमे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मणिकांत झा ने कहा कि हमारे जिले का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक हो इसके लिए हम सबों को जागरूक रहना है। स्वीप आईकान ने मतदाता जागरूकता मैथिली गीतों को गा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने कहा कि मतदान के महापर्व को जाति धर्म आदि भेद भाव से ऊपर उठकर मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने मतदाताओं से मतदान के दिन अपने अपने बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जिले का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव में अपेक्षाकृत कम था जिसको आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर बोलते हुए डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया ने कहा कि मतदान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा । इस अवसर पर हास्य-व्यंग्य के प्रख्यात कवि डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया । कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…