Home Featured ट्रेड यूनियनों के हड़ताल के समर्थन और अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दिया धरना।
January 9, 2019

ट्रेड यूनियनों के हड़ताल के समर्थन और अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दिया धरना।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: बुधवार को ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन एवं अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर पेंशनर एसोसिएशन के दरभंगा इकाई के द्वारा लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया। धरने का नेतृत्व नरेंद्र मंडल एवं रामस्वार्थ सिंह ने किया। पेंशनर एसोसिएशन की मांग थी कि भारत के सभी बुजुर्गों जिनकी उम्र 60 साल हो गई है। उनके लिए 5 हजार मासिक पेंशन, न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 26000 करने, न्यूनतम पेंशन 13000 किए जाने की मांग की। वहीं पेंशन वृद्धि की योजना को 65 साल से 5 साल के अंतराल में 20% की बढ़ोतरी से पचासी साल में 100 फीसदी दिए जाने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को वित्तीय प्रोन्नति के लाभ से वंचित नहीं किए जाने, महंगाई पर रोक लगाए जाने और सभी आवश्यक वस्तु को जन वितरण प्रणाली के द्वारा आम जनों को उपलब्ध कराए जाने, ठेका संविदा वेतनमान पर नियोजित कर्मियों की सेवाओं को नियमित किए जाने, महिलाओं की सुरक्षा को कड़ाई से लागू किए जाने, किसानों के हितों की रक्षा दिए जाने आदि की मांगे शामिल किया गया है। इस मौके पर प्रमोद नारायण चौधरी, गोपाल कृष्ण झा, विद्यानंद मिश्रा, उपेंद्र राय, जय नारायण दत्त, योगेश्वर यादव, पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह, सुरेश राम, नरेंद्र मंडल आदि शामिल थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…