Home Featured दो बच्चों की मां ने फेसबुक के प्रेमी के साथ की कोर्ट मैरिज, पहला पति अब मांग रहा बच्चा।
2 weeks ago

दो बच्चों की मां ने फेसबुक के प्रेमी के साथ की कोर्ट मैरिज, पहला पति अब मांग रहा बच्चा।

दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। मधुपुर गांव के अनिल सहनी नाम के एक युवक ने फेसबुक पर दो बच्चों की मां से प्यार होने के बाद कोर्ट मैरिज कर ली। महिला का पहला पति अब अपने बच्चों की मांग कर रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जिसके चलते महिला और उसके प्रेमी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Advertisement

यह कहानी मधुबनी जिले के राजनगर की पूजा कुमारी की है। पूजा की शादी दरभंगा जिले के हनुमाननगर के रमेश राम से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, एक 5 साल का और दूसरा 1 साल का। महिला का कहना है कि उसका पति सूरत में मजदूरी करता है। जबकि वह गांव में अपने बच्चों और सास-ससुर के साथ रहती है। पूजा के अनुसार, उसके पति ने तीन साल से उसे पैसे भेजना बंद कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी दौरान, फेसबुक के माध्यम से पूजा की दोस्ती अनिल सहनी से हो गई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

Advertisement

जब पूजा के सास-ससुर को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उस पर सख्ती करना शुरू कर दिया। लेकिन पूजा और अनिल ने शादी करने का फैसला कर लिया था। पूजा ने अपने पति से तलाक की बात की। महिला का दावा है कि उसके पति ने कहा कि मैं तुमको तलाक नहीं दूंगा लेकिन तुम बड़े बेटे मेरे हवाले कर दो उसके बाद तुमको जिसके साथ जाना है चली जाओ। इस बात की जानकारी मिलते ही पूजा के सास-ससुर ने उसे 10 दिनों तक कमरे में बंद कर दिया।

Advertisement

वह किसी तरह अपने छोटे बेटे को लेकर वहां से भाग निकली और अनिल सहनी से शादी कर ली। अब वे दोनों साथ में रह रहे हैं। अनिल सहनी का कहना है कि उसे पता था कि पूजा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद उसने उससे कोर्ट मैरिज की। वे दोनों साथ रहना चाहते हैं। लेकिन महिला का पहला पति इसका विरोध कर रहा है। और तरह-तरह की धमकियां देता है।

Advertisement
Share

Check Also

मुकदमा निष्पादन में शिथिलता को लेकर नगर थानाध्यक्ष से कारणपृक्षा, अदालत में उपस्थित होने का आदेश।

दरभंगा: सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश के बाबजूद पुराने मुकदमों के निष्पाद…