Home Featured प्रसाद के लिए हुए विवाद में घर में घुसकर तलवार से हमला कर युवक की हत्या।
1 week ago

प्रसाद के लिए हुए विवाद में घर में घुसकर तलवार से हमला कर युवक की हत्या।

दरभंगा: चैत्री दुर्गा पूजा के दौरान प्रसाद खाने के दौरान हुए विवाद में सोमवार की देर रात घर में घुस कर युवक को तलवार सहित धारदार हथियार से हमला कर कत्ल कर देने का मामला सामने आया है।

आक्रोशित परिजनों ने हसन चक के पास कुछ देर सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर जाम को हटाया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।

Advertisement

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में देर रात हुए विवाद में एक युवक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई है। जबकि उसे बचाने वाले दो दीपक कुमार और एक अन्य पर भी तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया है। मृतक की पहचान अमरनाथ मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप मे की गई है। घटना की सूचना मिलते नगर थाना की पुलिस ने घायल अभिषेक कुमार डीएमसीएच पहुँचाया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

Advertisement

बताया जाता है चैती नवरात्र के प्रसाद को लेकर विवाद तीन दिनों पहले शुरू हुआ था। जिसमे मृतक के साथ मुहल्ले के कुछ लड़कों उसके साथ मारपीट की थी। बीती रात मृतक अपने दरवाजे पर परिवार के लोगों के साथ बैठा था। इस दौरान प्रतिमा विसर्जन से लौटने के बाद कुछ लड़कों ने मृतक अभिषेक के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। मारपीट होता हुआ देखकर उसके परिजनों ने बचाने का प्रयास किया तो उनपर भी तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे वे दोनो भी घायल हो गए है।

Advertisement

घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा ने बताया कि प्रसाद को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे, मुहल्ले के कुछ लड़कों ने मेरे भतीजे के साथ मारपीट किया था। बीती रात दुबारा उसी लोगों के द्वारा में पुत्र पर तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement
Share

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर संपूर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग उत्साहित : मंत्री।

दरभंगा: दरभंगा परिसदन में भाजपा जिला के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बिहार सरकार के पथ निर्…