प्रसाद के लिए हुए विवाद में घर में घुसकर तलवार से हमला कर युवक की हत्या।
दरभंगा: चैत्री दुर्गा पूजा के दौरान प्रसाद खाने के दौरान हुए विवाद में सोमवार की देर रात घर में घुस कर युवक को तलवार सहित धारदार हथियार से हमला कर कत्ल कर देने का मामला सामने आया है।
आक्रोशित परिजनों ने हसन चक के पास कुछ देर सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर जाम को हटाया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में देर रात हुए विवाद में एक युवक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई है। जबकि उसे बचाने वाले दो दीपक कुमार और एक अन्य पर भी तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया है। मृतक की पहचान अमरनाथ मंडल के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप मे की गई है। घटना की सूचना मिलते नगर थाना की पुलिस ने घायल अभिषेक कुमार डीएमसीएच पहुँचाया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।

बताया जाता है चैती नवरात्र के प्रसाद को लेकर विवाद तीन दिनों पहले शुरू हुआ था। जिसमे मृतक के साथ मुहल्ले के कुछ लड़कों उसके साथ मारपीट की थी। बीती रात मृतक अपने दरवाजे पर परिवार के लोगों के साथ बैठा था। इस दौरान प्रतिमा विसर्जन से लौटने के बाद कुछ लड़कों ने मृतक अभिषेक के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। मारपीट होता हुआ देखकर उसके परिजनों ने बचाने का प्रयास किया तो उनपर भी तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे वे दोनो भी घायल हो गए है।

घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा ने बताया कि प्रसाद को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे, मुहल्ले के कुछ लड़कों ने मेरे भतीजे के साथ मारपीट किया था। बीती रात दुबारा उसी लोगों के द्वारा में पुत्र पर तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर संपूर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग उत्साहित : मंत्री।
दरभंगा: दरभंगा परिसदन में भाजपा जिला के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बिहार सरकार के पथ निर्…