पिस्टल के बट से हमला कर युवक को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपूरा गांव में पिस्टल के बट से हमला कर एक उचक्का ने युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वह इसी थाना क्षेत्र के रघेपूरा गांव का रहने वाला चंदेश्वर यादव का पुत्र विशाल कुमार यादव है।

घटना के संबंध में जख्मी के पिता ने बताया कि उसका लड़का विशाल एक भट्ठा पर चालक का काम करता है। वह रविवार की रात 11 बजे होटल से खाना खाकर रघेपूरा के बगल में स्थित एक भट्ठा पर जा रहा था। इसी दौरान रघेपूरा चौक के पास कुछ युवक सड़क किनारे खड़ा था।

जब उसके पुत्र ने बाइक का हॉर्न बजाया तो वह नहीं हटा। उसके बाद आरोपित के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। जब इस बात से मना किय किया गया तो सिर पर पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया।

स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना उन्हें दी। उसके बाद विशाल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि जख्मी के पिता चन्द्रेश्वर यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रधेपूरा गांव निवासी पिटु महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पंखे से लटकी मिली शिक्षक की लाश।
दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव में रह रहे एक शिक्षक क…