Home Featured पिस्टल के बट से हमला कर युवक को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस।
2 weeks ago

पिस्टल के बट से हमला कर युवक को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपूरा गांव में पिस्टल के बट से हमला कर एक उचक्का ने युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वह इसी थाना क्षेत्र के रघेपूरा गांव का रहने वाला चंदेश्वर यादव का पुत्र विशाल कुमार यादव है।

Advertisement

घटना के संबंध में जख्मी के पिता ने बताया कि उसका लड़का विशाल एक भट्ठा पर चालक का काम करता है। वह रविवार की रात 11 बजे होटल से खाना खाकर रघेपूरा के बगल में स्थित एक भट्ठा पर जा रहा था। इसी दौरान रघेपूरा चौक के पास कुछ युवक सड़क किनारे खड़ा था।

Advertisement

जब उसके पुत्र ने बाइक का हॉर्न बजाया तो वह नहीं हटा। उसके बाद आरोपित के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। जब इस बात से मना किय किया गया तो सिर पर पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना उन्हें दी। उसके बाद विशाल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि जख्मी के पिता चन्द्रेश्वर यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रधेपूरा गांव निवासी पिटु महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

पंखे से लटकी मिली शिक्षक की लाश।

दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव में रह रहे एक शिक्षक क…