पर्यवेक्षण गृह में हुए मौत मामले में जिला जज के आदेश पर ज्युडिशियल इंक्वायरी शुरू।
दरभंगा: लहेरियासराय स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह के विधि विरूद्ध किशोर की संदिग्ध मौत की जिला जज विनोद कुमार तिवारी के आदेश पर ज्युडिशियल इंक्वायरी शुरू हो गई है। वहीं इस मामले में लहेरियासराय थाने मेंे बाल पर्यवेक्षण गृह के 8 नामजद विधि विरूद्ध किशोर सहित अन्य के खिलाफ मृतक के साथ मारपीट कर हत्या देने का मामला दर्ज किया गया है।

इसकी पुष्टि लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने भी की है। वहीं बाल पर्यवेक्षक गृह की विभागीय निदेशक रंजीता कुमारी शनिवार की देर शाम तक जांच के पहुंची। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि उनके अनुरोध पर जिला जज ने इस घटना की ज्युडिशियल इंक्वायरी शुरू करवा दी है।

पोस्टमार्टम भी उन्हीं की देखरेख में हुई। उनके स्तर पर मानवाधिकार आयोग को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं मृतक के रिश्ते में भाई राम लक्ष्मण महतो ने पुलिस के सामने मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया गया है कि मृतक से रंगदारी मांगी गई थी। 30 मार्च को मोबाइल नंबर से 600 रुपए भेजे थे।

पुन: मृतक ने मोबाइल नंबर पर पैसा भेजने के लिए कहा था। 10 अप्रैल को परिजन पैसा भेजने वाले थे। लेकिन नहीं भेज पाए। शुक्रवार की रात पर्यवेक्षण गृह से सूचना दी गई कि आपके बच्चे की तबीयत खराब है। आइए, आए तो वह मृत पाया गया।

बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार गांव में सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर…