Home Featured संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पलंग के नीचे मिली लाश।
3 days ago

संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पलंग के नीचे मिली लाश।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कन्हई गांव में मंगलवार की अलसुबह संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव कमरे में पलंग के नीचे पाया गया। बगल में एक मोटी रस्सी भी पाई गई। ससुराल पक्ष के लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। हालांकि मृतका के पिता दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका की पहचान अनिल मुखिया की पत्नी कार्ति कुमारी(26) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर घनश्यामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी वहां बुलाई गई। आवश्यक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।

Advertisement

डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतका के पिता घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के महतवार गांव निवासी गूंदे मुखिया ने ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ससुराल के लोगों ने उन्हें मौत की सूचना तक नहीं दी। अपने ममेरे भाई रंजीत मुखिया से जानकारी मिलने के बाद वे कन्हई स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे। वहां कमरे में पलंग के नीचे शव पड़ा था। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे शव के बगल में बैठ कर रो रहे थे। उन्होंने दहेज की मांग पूरी नहीं करने को लेकर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शव को छोड़कर ससुराल के सभी लोग फरार थे। उनका दामाद बेंगलुरु में काम करता है।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतका की सास ने बताया कि उनकी बहु ने रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। लोगों के कहने पर शव को नीचे उतार लिया गया था। बहरहाल पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के बाद मामला साफ हो सकेगा।

Advertisement
Share

Check Also

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पड़ोसी पर शराब में जहर मिला कर पिलाने का आरोप।

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा पंचायत के लक्ष्मीपुर दोहथा निवासी स्व. योग…