दिनदहाड़े डायगर से वार कर उच्चकों ने छीना युवक का मोबाइल।
दरभंगा: शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगता दिख रहा है। छिनतई की घटना तो लगता है जैसे आम होती जा रही है। ताजा मामला दोनार रेलवे गुमटी के निकट का सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां बगल के रेलवे ट्रैक पर उचक्कों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है।

दरअसल, शुक्रवार की दोपहर चार-पांच की संख्या में मौजूद उचक्कों ने अललपट्टी में रेलवे ट्रैक के बगल से दोनार आ रहे युवक से उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन लोगों ने उसके शरीर पर कई जगह डायगर से वार कर दिया। शरीर पर कई जगह जख्म के कारण युवक वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उचक्के उसका मोबाइल और पांच सौ रुपए छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर उसके भाई ने उसे उठाकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।

जख्मी युवक की पहचान बेंता थाना क्षेत्र के अललपट्टी निवासी विनोद मंडल के पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है।

जख्मी अंशु ने बताया कि वह स्टेशन रोड स्थित एक बाइक की एजेंसी में काम करता है। खाना खाकर वह रेलवे लाइन के किनारे होकर दोनार जा रहा था। इसी दौरान गुमटी से पहले चार-पांच युवकों ने उसे घेर लिया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर इनमें से दो ने उस पर डायगर से वार कर दिया। अन्य ने उस पर पत्थर से वार किया। इसके बाद वे उसका मोबाइल फोन और पांच सौ रुपए छीनकर फरार हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर संपूर्ण मिथिला क्षेत्र के लोग उत्साहित : मंत्री।
दरभंगा: दरभंगा परिसदन में भाजपा जिला के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बिहार सरकार के पथ निर्…