मंदिर परिसर में चोरी करते रंगे हाथ धराई महिला को किया गया पुलिस के हवाले।
दरभंगा: पूजा स्थलों पर चोरों की।सक्रियता भी बढ़ी हुई है। इसी क्रम में बेनीपुर क्षेत्र के नवादा भगवती को दर्शन करने आई महिला की कान की बाली खींचते एक महिला चोर ने लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई करते हुए बहेड़ा थाना पुलिस को सिपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि हावीभौआड़ निवासी रत्न कांति की पत्नी मेनका देवी ने भगवती मंदिर जैसे ही प्रवेश किया ।उसी दौरान एक महिला ने उनकी कान की बाली खींचते रंगे हाथ पकड़े गई। जब उससे पूछताछ की कि तो उसकी पहचान उत्तरप्रदेश माऊ जिले के दोहरी थाना क्षेत्र के पाउस निवासी राहुल कुमार की पत्नी गुंजा देवी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला मेनका देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …