सिम पिन लगाते ही ब्लास्ट हुआ मोबाइल, युवक जख्मी।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा गांव में बुधवार को अचानक मोबाइल फटने से मोबाइल के पास बैठे युवक अभिषेक पांडे जख्मी हो गए। मोबाइल ब्लास्ट होते ही बिस्तर पर आग लग गई। मोबाइल फटने की आवाज सुनकर और आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच पैक्स अध्यक्ष लाल पांडे ने ग्रामीणो के सहयोग से जख्मी अभिषेक को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएससी में भर्ती कराया।
बताया गया है कि अभिषेक पांडे मध्य प्रदेश के इंदौर में रहकर पढ़ाई-लिखाई करते हैं। अभी पिछले सप्ताह गांव आए थे। मोबाइल चार्ज करने के बाद जैसे ही उन्होंने उसके सिम को बदलने के लिए मोबाइल के अंदर पीन डाला कि एकाएक सरसराहट की आवाज होने लगी। जिससे वह मोबाइल बिछावन पर ही फेक कर भागने की कोशिश कर लगे। इसी बीच मोबाइल जोरदार आवाज के साथ फट गया। जिससे बिछावन पर आग लग गई और उनका शरीर भी कई जगह झुलस गया।
उन्होंने बताया कि रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल दो साल पहले खरीदा था। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया कि युवक का स्किन कई जगह जल गया है। जिसका उपचार किया जा रहा है।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…