आधारभूत संरचना दुरुस्त किये बिना उपस्थिति को अनिवार्य करना गलत: आइसा।
दरभंगा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का बहादुरपुर स्तरीय प्रखंड सम्मेलन मिर्जापुर कौआही में रविवार को आयोजित किया गया। अध्यक्षता सुभाष कुमार, किशुन कुमार व राहुल कुमार ने संयुक्त रुप से किया। सम्मेलन में पंचायत से लेकर देश स्तर तक की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेलने का प्रयास है। इससे शिक्षा महंगी होगी और दलित-गरीब के बच्चें शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। कहा कि आज कॉलेज और विश्वविद्यालय की हालत जर्जर है। आधारभूत संरचना की घोर कमी है। शिक्षक कर्मचारी का भी घोर अभाव है। इस सब की पूर्ति किए बिना छात्रों की उपस्थिति को अनिवार्य करना गलत साबित हो सकता है। राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि विवि व कॉलेजों का सर्वे कराकर आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जाय, तब उपस्थिति अनिवार्य हो। शम्स तबरेज ने कहा कि चार नवंबर को सीएम लॉ कॉलेज में विशाल कंवेंशन का आयोजन है। जिसमें शिक्षा व रोजगार के सवालों पर चर्चा होगी। मिथिलेश यादव ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।
इस अवसर पर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सचिव सोनू कुमार और अध्यक्ष अभिषेक कुमार को चुना गया। सह सचिव राहुल कुमार झा तथा उपाध्यक्ष विकाश कुमार को चुना गया। कमेटी सदस्य के रूप में श्लोक कुमार, आशीष कुमार, युवराज झा, सत्यम झा, विशाल कुमार, सुभाष राम, सरोज कुमार को चुना गया। मौके पर रूपेश कुमार, अशोक कुमार, कुमार श्रवण, गौतम कुमार, राबिन कुमार, प्रियांशु झा, अंकित कुमार, हीरालाल कुमार, प्रेम कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …