Home Featured 9 फरवरी को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।
February 2, 2025

9 फरवरी को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।

दरभंगा: लहेरियासराय स्थित परिसदन में रविवार को एनडीए के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें आगामी नौ फरवरी को लहेरियासराय के कर्पूरी मैदान में होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। इस सम्मेलन में एनडीए के सभी दलों के प्रदेश एवं जिले के सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

बैठक के बाद केंद्रीय बजट पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बिहार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा कि केंद्रीय बजट में मिथिला और बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी गई हैं, जिनसे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी और युवाओं, किसानों तथा उद्यमियों के लिए नये अवसर पैदा होंगे।

Advertisement

प्रदेश भाजपा महामंत्री ललन मंडल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला का मान बढ़ाया है। इसके लिए मिथिलावासी उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में मोदी सरकार ने बिहारवासियों को महत्वपूर्ण उपहार दिए हैं। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुभाष चंद्रवंशी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, भाजपा उत्तरी जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, दक्षिणी जिला अध्यक्ष विनय पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा, रालोमो जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, हम जिला अध्यक्ष मनोज सदा, रमेश चौधरी, सुजीत मलिक, अशोक नायक, संजीव शाह, पप्पू सिंह, अंकुर गुप्ता, सुनील कुमार, सुबोध चौधरी, सपना भारती, बालेन्दु झा आदि भी मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

एयरफोर्स स्टेशन में बने सड़क के लिए पचास हजार रुपया रिश्वत लेते हुए इंजीनियर गिरफ्तार।

दरभंगा: जिला में एंटी करप्शन ब्यूरो पटना की टीम ने शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन में छापेमारी …