Home Featured पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़कर बैंक कर्मी ने रचाई दूसरी शादी, कारवाई की मांग।
February 8, 2025

पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़कर बैंक कर्मी ने रचाई दूसरी शादी, कारवाई की मांग।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर तुलाबाबा निवासी सह बैंककर्मी चंदन झा की पत्नी व दो बच्चों की मां प्रीति झा ने पति और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर अपने व बच्चों की जान की सुरक्षा, जीवन गुजर बसर करने के लिए जीवन ज्ञापन भत्ता एवं दोषी पति व ससुर पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Advertisement

उन्होंने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को दिए ज्ञापन में कहा कि दो बच्चों के पिता होने के बावजूद उनके पति ने दूसरी शादी कर ली। उनसे शादी करने के बाद भी उन्होंने एक शादी की थी। उसे भी छोड़ दिया। पति व ससुर कमल कुमार झा उन्हें प्रताड़ित व दुर्व्यवहार करते हैं।

Advertisement

तीसरी शादी करने के बावजूद उन्हें उसका हक नहीं दिया जा रहा है कि वे अपने बच्चों के साथ जीवन गुजर बसर कर सकें। उनके घर से बिजली काट दी गई। बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस नहीं दी जाती। उन्हें यहां से भाग जाने के लिए कहा जाता है।

Advertisement

18 अक्टूबर को उनके साथ ससुर कमल कांत झा ने मारपीट की एवं दुर्व्यहार किया। उन्होंने न्याय के लिए थाने में आवेदन दिया। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। हाल ही ससुर ने उनके घर से सारे सामान उनकी अनुपस्थिति निकाल लिए।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…