पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़कर बैंक कर्मी ने रचाई दूसरी शादी, कारवाई की मांग।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर तुलाबाबा निवासी सह बैंककर्मी चंदन झा की पत्नी व दो बच्चों की मां प्रीति झा ने पति और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर अपने व बच्चों की जान की सुरक्षा, जीवन गुजर बसर करने के लिए जीवन ज्ञापन भत्ता एवं दोषी पति व ससुर पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उन्होंने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को दिए ज्ञापन में कहा कि दो बच्चों के पिता होने के बावजूद उनके पति ने दूसरी शादी कर ली। उनसे शादी करने के बाद भी उन्होंने एक शादी की थी। उसे भी छोड़ दिया। पति व ससुर कमल कुमार झा उन्हें प्रताड़ित व दुर्व्यवहार करते हैं।

तीसरी शादी करने के बावजूद उन्हें उसका हक नहीं दिया जा रहा है कि वे अपने बच्चों के साथ जीवन गुजर बसर कर सकें। उनके घर से बिजली काट दी गई। बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस नहीं दी जाती। उन्हें यहां से भाग जाने के लिए कहा जाता है।

18 अक्टूबर को उनके साथ ससुर कमल कांत झा ने मारपीट की एवं दुर्व्यहार किया। उन्होंने न्याय के लिए थाने में आवेदन दिया। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। हाल ही ससुर ने उनके घर से सारे सामान उनकी अनुपस्थिति निकाल लिए।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…