Home Featured न्यायिक पदाधिकारियों के बीच नये सिरे से थाना आवंटित।
2 days ago

न्यायिक पदाधिकारियों के बीच नये सिरे से थाना आवंटित।

दरभंगा: प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के बीच प्राथमिकी में संज्ञान और मामले के विचारण के लिए नये सिरे से थाना आवंटित किया है। नयी व्यवस्था के तहत लहेरियासराय, बेंता, सदर, भालपट्टी, मब्बी, नगर, कोतवाली, सिमरी, कमतौल और ट्रैफिक थाने के मामले मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जाले थाना एसीजेएम प्रथम, मनीगाछी, नेहरा और हायाघाट एसीजेएम षष्टम, बहेड़ी और सिंहवाड़ा एसीजेएम सात, केवटी एसीजेएम नवम, महिला और विश्वविद्यालय अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी, बहादुरपुर, फेकला, सोनकी और पतोर प्रिया कुमारी, विशनपुर राघव, रैयाम सुधांशु रंजन सिंह, एपीएम सलभ शर्मा, सकतपुर रत्नेश मांझी, साईबर शैल कुमारी, बाजितपुर अर्चिता सिन्हा और मोरो थाने से संबंधित प्राथमिकी में संज्ञान एवं विचारण रानी चौधरी की अदालत को सौंपा गया है।

Advertisement
Share

Check Also

रेलवे स्टेशन के नजदीक तालाब में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका।

दरभंगा: शहर के बीचों-बीच दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हराही पोखर में मंगलवार सुबह एक…