Home Featured भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।
3 days ago

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

दरभंगा: मनिगाछी थाना क्षेत्र के कटमा गाँव निवासी प्रमोद सिंह के घर शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 308 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही कारोबारी प्रमोद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

इसके अलावे शराब के अड्डे से एक पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि शनिवार रात्रि को गुप्त सूचना मिली की कटमा गाँव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह एक पिकअप विदेशी शराब लाएं हैं और अपने गोशाला में गाड़ी से उतारकर रख रहे हैं।

Advertisement

सूचना उपरांत तुरंत उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। गोशाला की तालाशी में 308 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही उक्त स्थान से एक पिकअप को भी जप्त किया गया है और कारोबारी प्रमोद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्टन में रखे शराब की बोतलें में 750 एम एल के 2196, 375 एमएल के 2256 एवं 180 एम एल के 1488 पीस है। कुल बोतलें की संख्या 5948 पीस हैं। जिसकी कुल मात्रा 2760 लीटर हैं। गिरफ्तार कारोबारी प्रमोद सिंह को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

डीएम व एसएसपी ने पालनाघर का किया उद्घाटन,कामकाजी महिलाओं के बच्चों को मिलेगा लाभ।

दरभंगा: जिला पदाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी…