भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।
दरभंगा: मनिगाछी थाना क्षेत्र के कटमा गाँव निवासी प्रमोद सिंह के घर शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 308 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही कारोबारी प्रमोद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावे शराब के अड्डे से एक पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि शनिवार रात्रि को गुप्त सूचना मिली की कटमा गाँव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह एक पिकअप विदेशी शराब लाएं हैं और अपने गोशाला में गाड़ी से उतारकर रख रहे हैं।

सूचना उपरांत तुरंत उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। गोशाला की तालाशी में 308 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही उक्त स्थान से एक पिकअप को भी जप्त किया गया है और कारोबारी प्रमोद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्टन में रखे शराब की बोतलें में 750 एम एल के 2196, 375 एमएल के 2256 एवं 180 एम एल के 1488 पीस है। कुल बोतलें की संख्या 5948 पीस हैं। जिसकी कुल मात्रा 2760 लीटर हैं। गिरफ्तार कारोबारी प्रमोद सिंह को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

डीएम व एसएसपी ने पालनाघर का किया उद्घाटन,कामकाजी महिलाओं के बच्चों को मिलेगा लाभ।
दरभंगा: जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी…