सभी सरकारी विद्यालय प्रात:कालीन संचालित होंगे, आदेश जारी।
दरभंगा: जिले के सभी सरकारी विद्यालय सोमवार से प्रात:कालीन संचालित होंगे। बच्चों की कक्षाएं सुबह 6:30 बजे से अपराह्न 12:20 बजे तक संचालित होंगी। शिक्षक अपराह्न 12:30 बजे तक विद्यालय में रहेंगे।

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विद्यालयों में यह व्यवस्था 31 मई तक लागू रहेगी। विद्यालयों में नए सत्र का शुभारंभ हो रहा है। इसको लेकर भी एसीएस ने पहली से आठवीं कक्षा के विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों के नाम पत्र जारी कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं। एसीएस ने कहा है कि विद्यालय में पहली कक्षा में जो नए छात्र-छात्राएं प्रवेश करेंगे, इनके लिए आवश्यक है कि विद्यालय के कक्षा का कार्य रुचि पूर्ण हो। जो नए विद्यार्थी विद्यालय में आ रहे हैं, उन्हें विद्यालय का वातावरण अच्छा लगे।

उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा प्रयास करें जिससे छोटे बच्चे विद्यालय के कार्यक्रम में अति उत्साहित होकर अपना शैक्षिक कार्य शुरू करें। अपने पत्र में एसीएस ने बताया है कि अप्रैल महीने में ही सभी बच्चों को किताबें, कॉपी, पेंसिल एवं पोशाक की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
एसीएस ने शिक्षकों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि वे नए शैक्षणिक सत्र में शैक्षणिक वातावरण में सुधार लायेंगे एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में शिक्षा विभाग का सहयोग करेंगे। कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के परिश्रम पर निर्भर है। शिक्षकों का योगदान अमूल्य है एवं उनके समर्पण एवं परिश्रम से ही बच्चे भविष्य में एक सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। एसीएस ने पिछले शैक्षणिक सत्र के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए उन छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी हैं जिन्होंने पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में प्रवेश लिया है।

अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा है कि अप्रैल महीने में विद्यालयों के आधारभूत संरचना का सर्वेक्षण कराया जाएगा। विद्यालय की चहारदीवारी, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, टंकी के साथ सबमर्सिबल पंप, अतिरिक्त कक्ष के कमरे आदि की जानकारी प्राप्त की जाएगी

जमीनी विवाद में बहनोई ने साले पर किया रॉड से हमला, डीएमसीएच में भर्ती।
दरभंगा: मब्बी थाना क्षेत्र के गेहूमी कोठिया गांव में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर…