पार्टनरशिप विवाद में प्रॉपर्टी डीलर की ह्त्या की आशंका, भागने के क्रम में एक आरोपी पकड़ाया। Voice of Darbhanga
दरभंगा। अभिषेक कुमार
दरभंगा में हाल ही में हुए हीरा पासवान प्रोपर्टी डीलर एवं व्यसायी स्वाईका हत्याकांड चर्चा में था ही कि आज फिर एक प्रॉपर्टी डीलर शंकर मंडल की ह्त्या से दरभंगा शहर दहल उठा. फिलहाल प्रारम्भिक तौर पर ह्त्या का कारण पार्टनरशिप विवाद बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पुराने विवाद को लेकर मृतक शंकर मंडल का पार्टनर किशोर मंडल सैदनगर स्थित कुंवर ईंट उद्योग के मालिक गिरीन्द्र कुंवर के पास सुबह शंकर मंडल से समझौता करवाने केलिए पहुंचा। श्री कुंवर ने फ़ोन करके शंकर मंडल को वस्तुस्थिति बताया। शंकर मंडल ने किसी अन्य दिन पंचायत करने को बोला पर मिलने के लिए आने को तैयार हो गया। उसके आने की खबर सुनकर किशोर मंडल बाहर निकल गया। शंकर मंडल वहां पहुँच कर श्री कुंवर से बात कर रहा था और अपने साथी रणजीत को बाहर रजनीगंधा लाने को भेजा। बाहर खड़े किशोर मंडल ने बात करने केलिए शंकर मंडल को बाहर बुलाने को कहा। शंकर मंडल के आते ही किशोर मंडल वहाँ से निकल गया और वहीँ बगल के झोपडी में बैठे अपराधियों ने दनादन पांच गोलियां शंकर मंडल के ऊपर दाग दी। गोली मारते ही पास खड़े स्टार्ट पल्सर गाडी पर तीनो अपराधी समस्तीपुर की तरफ भागे। परंतु तत्काल श्री कुंवर के मुंशी ने गाडी नंबर सहित पुलिस को सुचना दे दी थी। संयोगवश सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद भी उधर से गुजर रहे थे भीड़ देख कर रुके और माजरा समझते ही तुरंत गाडी अपराधियों के भागने की दिशा में मोड़ दी। उधर विशनपुर थाना भी सूचना मिलने पर तत्पर हो चुकी थी। पुलिस के त्वरित पीछा करने से हड़बड़ाए अपराधी विशनपुर में एक गली में जाकर फंस गए। बाइक पर बैठे अन्य दो अपराधी भाग गए जबकि बाइक चलाने वाला अपराधी पकड़ा गया। पकड़ा गया अपराधी सुनील कुमार राय समस्तीपुर के जितवारपुर का रहने वाला बताया जाता है और पहले से कई मामले में वांछित भी रहा है। हालाँकि पुलिस ने तुरंत ही जगह जगह छापेमारी कर कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ केलिए हिरासत में लिया। परंतु फिलहाल एक ही व्यक्ति के गिरफ्तारी पुष्टि हो सकी है।
एयरफोर्स स्टेशन में बने सड़क के लिए पचास हजार रुपया रिश्वत लेते हुए इंजीनियर गिरफ्तार।
दरभंगा: जिला में एंटी करप्शन ब्यूरो पटना की टीम ने शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन में छापेमारी …