Home Featured संस्कृत विवि के सीनेट की हुई वार्षिक बैठक में कुलपति ने गिनायी उपलब्धियां और प्राथमिकताएं।
January 12, 2019

संस्कृत विवि के सीनेट की हुई वार्षिक बैठक में कुलपति ने गिनायी उपलब्धियां और प्राथमिकताएं।

देखिये पूरा वीडियो भी

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को सीनेट की बैठक हुई। इसमें प्रतिकुलपति प्रो. चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय के वर्ष 2019-20 के आय-व्यय को सदन की स्वीकृति के लिए उपस्थपित किया। इसमें योजना मद के 21 करोड़ 65 लाख 36 हजार 76 रुपये तथा गैर योजना मद के तीन अरब 13 करोड़ 33 लाख 4 हजार 159 रुपये प्रस्तावित किये गए हैं। इस प्रकार बजट में कुल व्यय तीन अरब 34 करोड़ 98 लाख 40 हजार 235 रुपये जबकि कुल आय मात्र दो करोड़ 63 लाख 32 हजार सात सौ रुपए दिखाए गये हैं। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस आलोक में देखें तो कुल तीन अरब 32 करोड़ 35 लाख 7 हजार 535 रुपये के घाटे के बजट को सदन में रखा गया। इसे सदन ने पारित कर दिया। बताया गया है कि इस घाटे की पूर्ति राज्यनुदान, आंतरिक श्रोत की आय में वृद्धि तथा व्यय मद में कटौती करके की जाएगी। एसीपी व एमसीपी के मामले में गठित त्रिसदस्यीय कमेटी के प्रतिवेदन को भी सदन ने मान लिया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…