सस्पेंस खत्म: 15 फरवरी को काँग्रेस ज्वाइन करेंगे कीर्ति, 18 को दरभंगा में होगा स्वागत।
दरभंगा: दरभंगा के भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद पर लगा सस्पेंस लगभग खत्म हो चुका है। सांसद के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक वे संसद सत्र के समाप्ति के बाद 15 फरवरी को औपचारिक रूप काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। 18 फरवरी को दरभंगा में स्वागत समारोह का आयोजन होगा।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद की बात राहुल गाँधी और लालू यादव से हो चुकी है। दोनो से दरभंगा में चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल चुकी है। हालांकि मुकेश सहनी लगातार तेजस्वी से संपर्क में रहने और अपनी पार्टी के ही दरभंगा से लड़ने का दावा हाल तक ठोके हैं। पर पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की सहमति भी कीर्ति आजाद को मिल चुकी है। राहुल गाँधी द्वारा पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में अब कीर्ति आजाद का दरभंगा से चुनाव लड़ना तय हो चुका है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खबर के बाद एनडीए की रणनीति क्या होगी और क्या महागठबन्धन में टूट फुट भी मचेगी!
पंखे से लटकी मिली शिक्षक की लाश।
दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव में रह रहे एक शिक्षक क…