Home Featured अब दरभंगा में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का भी उठा सकेंगे लुफ्त, प्रतिष्ठान का शुभारंभ।
February 10, 2019

अब दरभंगा में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का भी उठा सकेंगे लुफ्त, प्रतिष्ठान का शुभारंभ।

रविवार को वसंत पंचमी के दिन बहुसुविधा युक्त प्रतिष्ठान का शुभारंभ मेयर वैजयंती खेड़िया द्वारा किया गया। दोनार चौक पर स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमानको की मिस्टर इडली ,फ़र्न एंड पेटल्स ,एवं एफएनपी केक्स एंड मोर की शाखाओ की स्थापना हुई है। एक ही भवन में इनका संचालन होगा। मेयर वैजयंती खेड़िया ने कहा कि आधुनिक समय मे युवाओ एवम गृहणियों में इसका काफी क्रेज़ है। मिस्टर इडली में दक्षिण भारतीय के अलावा सभी प्रकार के खाने पीने की सुविधा होगी और वह भी काफी किफायती दर पर । फ़र्न एंड पेटल्स में ताजा फूलो एवम बनावटी फूलो के गुलदस्ते एवं माला सजावट के समान एवं गिफ्ट के समान का उपलव्ध रहेगी । एफएनपी केक्स एवं मोर में सभी प्रकार के बेकरी उद्पादो की भव्य सुविधा प्रदान की जाएगी। मिस्टर इडली बंगलोर की कंपनी का विस्तार है। इस संयुक्त प्रतिष्ठान में अनेकोनेक स्वादों एवं पसंद के सभी प्रकार के एवं विभिन रुचि के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था है।
इस अवसर पर प्रदीप कंदोई, सुनील बोहरा ,पीयूष कंदोई, अंकित बोहरा, अभिषेक बूबना, आयुष सरावगी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

मुकदमा निष्पादन में शिथिलता को लेकर नगर थानाध्यक्ष से कारणपृक्षा, अदालत में उपस्थित होने का आदेश।

दरभंगा: सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश के बाबजूद पुराने मुकदमों के निष्पाद…