दिनदहाड़े किराना व्यसायी पर जानलेवा हमला, गम्भीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती।
देखिये पूरा वीडियो भी।
दरभंगा: पुलिस की सख्ती के बाबजूद अपराधियों के हौसले में कमी नही दिख रही है और लगातार खून खराबा और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामले में दिनदहाड़े एक किराना व्यवसायी को लोहे के रॉड से मार कर सर फोड़ कर घायल कर देने की घटना साममे आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थानाक्षेत्र के फेकला ओपी अंतर्गत सिनुआर-गोपाल गाँव के 43 वर्षीय किराना व्यवसायी अजीत कुमार झा पर गाँव के ही बबलू झा के पुत्र 23 वर्षीय पुत्र हरिशंकर झा एवं 18 वर्षीय पुत्र आयुष झा ने अपने तीन चार साथियों के साथ जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया है। ग्रामीणों की मदद से डीएमसीएच में गम्भीर अवस्था मे भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में घायल अजीत झा की पत्नी ने बताया कि सोमवार की शाम उनके दुकान निकल रहे ग्राहक से उक्त दोनों आरोपी झगड़ रहे थे। श्री झा ने झगड़ा छुड़ा दिया। इसी बात को लेकर हरिशंकर झा रात को आकर उन्हें घर से बाहर आने को कहा। पर वे नही आये। इसपर वह कहते हुए गया कि सुबह में गोली मारेंगे ही।
आज मंगलवार की सुबह अजित झा जब गाँव के ही महावीर स्थान से पूजा करके लौट रहे थे तभी दोनो आरोपियों ने तीन चार अन्य लोगों के साथ मिलकर श्री झा पर जान लेने की नीयत से लोहे के रॉड से वार कर दिया एवं बन्दूक के कुंदे से भी मारा। तभी कुछ लोगों के आ जाने पर उसे मरा समझ कर छोड़ वे लोग भाग गए।
वहीं एक ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृति का है और पहले भी जेल जा चुका है।
इस संबंध में फेकला ओपी में आवेदन दिया गया है।
अठारह बच्चों का एक साथ हुआ उपनयन संस्कार, मंगलगान से गूंजा मंदिर परिसर।
दरभंगा: पटोरी, गोदाईपट्टी, मोरो, अरैला व रुपौली पंचायत के सीमाक्षेत्र पर स्थित मां सिंहासन…