विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में दिखी बच्चों के वैज्ञानिक सोच की झलक।
दरभंगा: बुधवार को रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के वैज्ञानिक सोच की झलक दिखी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनएमयू के रसायन विभाग के डीन डॉ प्रेममोहन मिश्रा थे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा गाए गए स्वागत गान से हुआ। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की निदेशिका डॉ अनुपमा झा के द्वारा पाग दुपट्टा देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सिंह, विद्यालय के पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा एवं राकेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे। विद्यालय के चारों हाउस- रसल, ओरवेल, सेली एवं इलियट के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में इस वर्ष रसल हाऊस का थीम सामाजिक घटना क्रम, ह्यूमन फिजयोलाॅजी वहीं ऑरवेल हाऊस का थीम खेल में भारत का स्थान, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, वहीं सैली हाऊस का थीम एस्ट्रोनोमी, अनेकता में एकता एवं एलियट हाऊस का थीम इसरो और उसकी उपलब्धियां, भारतीय त्योहार था।
प्रदर्शनी में राॅकेट लाऊंचर, पेरिस कॉप, वाटर बबल, वाटर प्यूरीफायर, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, वैक्यूम क्लीनर, रॉकेट लांचर, मानव हृदय, प्लयूशन कंट्रोल, हाइड्रोलिक चेयर, वायोगैस प्लांट, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, हाइड्रोलिक लिफ्ट, वायु ऊर्जा, मानव जीवन में विज्ञान का महत्व, एलपीजी गैस बनाना, आदि मॉडलों को प्रस्तुत किया गया।
अभिभावकों ने भी बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का बारिकी से अवलोकन कर कुछ मॉडलों को चिह्नित कर इस पर आगे कार्य करने की सलाह दी। विद्यालय की निदेशिका डॉ० अनुपमा झा ने बच्चों के मनोबल को उत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है। इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं। जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार जरूरी है। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के बीच प्रतिस्पर्धा में विजेता इलियट हाऊस रहा जबकि चतुर्थ स्थान पर ओरवेल हाऊस, तृतीय स्थान पर रसल हाऊस द्वितीय स्थान पर सेली हाऊस रहा।
प्रतियोगिता में चयनित हाउस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी के इस इण्टर हाऊस प्रतियोगिता के जज डाॅ व्रज मोहन मिश्रा, अनिल कुमार वर्मा, डॉ विरेन्द्र नारायण सिंह एवं सुरभि थे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने कहा कि आज यहां छात्रों ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है निश्चित ही ये सभी एक दिन विद्यालय एवं देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकल कर सामने आती है और विद्यार्थियों को आगे सीखने के लिए अभिप्रेरणा भी मिलती है।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…