दरभंगा लोकसभा: गोपालजी ठाकुर ने पौने दो लाख से अधिक मतों से ललित यादव को हराया।
दरभंगा: दरभंगा लोकसभा सीट से बीजेपी फिर से चुनाव जीत गई है। बता दें कि दरभंगा में चौथे चरण का मतदान 13 मई को हुआ था। 4 जून को हुए मतगणना में गोपालजी ठाकुर ने 1 लाख 78 हजार 156 वोटों से जीत हासिल की है।
वही आरजेडी के ललित यादव चुनाव हार गए हैं। 23वें और अंतिम राउंड में कुल 10 लाख 24 हजार 986 मतों की गिनती हुई। जिसमें भगवान शिव के गोपाल जी ठाकुर को 5 लाख 66 हजार 630 वोट मिले। पार्टी के ललित कुमार यादव को 3 लाख 88 हजार 774 वोट मिले। वही 23 हजार 904 वोट नोटा को मिला।
गोपालजी ठाकुर की जीत की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। इसे लेकर दिन में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
सिर्फ और सिर्फ कार्य पर भरोसा करती नीतीश कुमार की सरकार: मंगल पांडेय।
दरभंगा: दरभंगा जिला में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वा…