वैश्य सूरी समाज समिति 17मार्च को करेगा सूरी समाज मिलन समारोह
दरभंगा:-वैश्य सूरी समाज समिति के जिला अध्यक्ष इंजीनियर बद्री पुर्वे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बहुउद्देशीय भवन सभागार में वैश्य सूरी समाज समिति के द्वारा “सूरी परिवार मिलन समारोह” का कार्यक्रम 17मार्च को आयोजित किया गया हैं।इस कार्यक्रम के उदघाटन अमरनाथ गामी सभापति प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति सह विधायक होगें, साथ ही समाज के कई विधायक,पूर्व विधायक ,बुध्दिजीवी ,एवं व्यवसायी वर्ग शामिल होगें।इस कार्यक्रम में नारी शक्ति को बढाबा देने हेतु महिलायों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित किया गया हैं।यह संस्था गैर राजनितिक हैं,समाज हित मे ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग आवे और अपनी एकता का परिचय दे।वैश्य सूरी समाज समिति समाज को पूर्ण संगठित ,एकताबद्ध ,दहेज मुक्त ,आडम्बरमुक्त विवाह करने की दिशा में कार्य करती आ रही हैं,समाज के बीच शिक्षा और खेल को बढाबा देने का भी अभियान चला रही हैं।वही सूरी समुदाय को अबिलम्ब अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने, “वैश्य कल्याण आयोग”गठन ,सामाजिक एवं राजनीतिक दशा और दिशा पर विशेष चर्चा होगी। संरक्षक अशोक नायक ने प्रेस वार्ता में कहा की समिति संकल्प एवं इक्छाशक्ति से लैस होकर समाज हित मे कार्य करती आ रही हैं।हमें अभी सामाजिक ,राजनैतिक,आर्थिक,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रतिष्ठा ,हिस्सेदारी एवं न्याय की संघर्ष को और गतिशील बनाना हैं।मौके पर डा. योगेन्द्र प्रसाद,सुनील गराई, रमेश पंजियार, जयकिशुन राउत,विक्रांत, अजित महासेठ,, पप्पू पूर्वे ,राजेश पूर्वे भी थे।
पैसा दो गुना करने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कंपनी के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के साइबर थाना में दर्ज केस में पुलिस ने दो ठगों को पकड़ा है। अजय राय और नीतेश…