बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज सगे भाइयों ने ही ऑनर किलिंग की घटना को दिया था अंजाम।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर में गत 25 सितंबर को हुए ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग मृतका अर्चना कुमारी के दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाईयों ने गला रेतकर अर्चना की हत्या कर दी थी। पुलिस का मानना है कि इस हत्या में परिवार के अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है.
इस मामले का उदभेदन सोमवार को विश्वविद्यालय थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है और अर्चना का कातिल कोई औैर नहीं बल्कि उसके दोनों सगे भाई बिट्टू और मुनचुन ही निकले। उन्होंने पहले बहन का गला रेता फिर घर पर ताला लगाकर भाग गए थे।
जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी वजह से परिजन काफी नाराज चल रहे थे। इसी को लेकर घर वालों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी होगी। पुलिस ने इसी दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों तक पहुंच गई।
एसडीपीओ अमित कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…