Home Featured बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज सगे भाइयों ने ही ऑनर किलिंग की घटना को दिया था अंजाम।
October 2, 2023

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज सगे भाइयों ने ही ऑनर किलिंग की घटना को दिया था अंजाम।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर में गत 25 सितंबर को हुए ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग मृतका अर्चना कुमारी के दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाईयों ने गला रेतकर अर्चना की हत्या कर दी थी। पुलिस का मानना है कि इस हत्या में परिवार के अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement

इस मामले का उदभेदन सोमवार को विश्वविद्यालय थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है और अर्चना का कातिल कोई औैर नहीं बल्कि उसके दोनों सगे भाई बिट्टू और मुनचुन ही निकले। उन्होंने पहले बहन का गला रेता फिर घर पर ताला लगाकर भाग गए थे।

जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी वजह से परिजन काफी नाराज चल रहे थे। इसी को लेकर घर वालों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी होगी। पुलिस ने इसी दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों तक पहुंच गई।

Advertisement

एसडीपीओ अमित कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…