Home Featured स्वच्छता ही मूल मंत्र को अपनाना होगी गाँधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि: डीएम।
October 2, 2023

स्वच्छता ही मूल मंत्र को अपनाना होगी गाँधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि: डीएम।

दरभंगा: समाहरणालय स्थित सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर डीएम सहित आलाधिकारियों ने दोनों महापुरुषों के छविचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। डीएम ने सभी को गांधीजी के सपनों के भारत की शपथ दिलाई।

Advertisement

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि गांधीजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि स्वच्छता ही मूल मंत्र को अपनाते हुए हम अपने गांव, अपने राज्य, अपने देश को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का संचालन उप जनसंपर्क निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में एसएसपी अवकाश कुमार, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी, गुलशन कुमार, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement

इस अवसर पर ओडीएफ प्लस एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधि श्याम सुंदर साहू, सुशील मिश्र, रेशमा आरा तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार यादव, रत्नेश पासवान, पंकज कुमार मिश्र, स्वच्छाग्रही सीतारमणजी रमन, प्रवीण कुमार मंडल व विकास कुमार को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता के विजयी बच्चे साक्षी कुमारी, कल्याणी कुमारी, रूमा कुमारी, चित्रकारी प्रतियोगिता के विजयी बच्चे चंदा कुमारी, राजनंदनी सिंह, प्रियांशु कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार साफी, राम नारायण, डॉ. रणधीर कुमार राय, जीविका दीदी माला कुमारी, निधि सिंह एवं रीना कुमारी आंगनबाड़ी सेविका रंजू कुमारी, एनवाईके के कार्यकर्ता मुकेश झा, सुधा नंदन झा, पूजा कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुरेंद्र प्रधान, गौरी शंकर ठाकुर, रूपेश कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

मनीगाछी बीडीओ अनुपम कुमार, तारडीह बीडीओ कुमार शैलेंद्र एवं सिंहवाड़ा बीडीओ अमरेंद्र पंडित, जिला समन्वयक सलाहकार संदीप कुमार, प्रभाष चंद्र, प्रशांत कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक राधारमन सुमन, चंद्रबली शर्मा, गजेंद्र कुमार, जिला वाररूम जिला कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, संतोष कुमार साह को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…