Home Featured जिला जमीअतुर्राइन दरभंगा की बैठक में गूंजी राजनीतिक उपेक्षा की बात।
February 10, 2019

जिला जमीअतुर्राइन दरभंगा की बैठक में गूंजी राजनीतिक उपेक्षा की बात।

देखिये बैठक का वीडियो भी

दरभंगा: जिला जमीयुत राईन की ओर से समाजिक एकता राईन सम्मेलन का आयोजन वार्ड 48 खजासराय ईदगाह में किया गया। जिसमे जिला, प्रखंड, पंचायत से राईन समाज के लोग उपस्थित हुए। अध्यक्षता दरभंगा जिला के अध्यक्ष मो. मुख्तार राईन और मंच संचालन दरभंगा जिला के जमीयुत राईन के सचिव डॉ राहत अली एवं मो. मुत्तुर्जा राईन ने किया। इस कार्यक्रम में राईन सामाजिक एकता कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजिक एकता कार्यक्रम के मुख्य आथिति व बिहार जमीयुत राईन के प्रदेश अध्यक्ष शाहिद इकबाल मुन्ना ने कहा कि मुसलमानों की इस्थिति दलितों से भी खराब है। खासकर पसमांदा मुसलमानों की और कहा कि गरीबो पिछड़ो अकलियतों के लिए मांग सरकार से रखने की बात कही और राईन समाज के अभिभावकों को शिक्षा से जोड़ने की अपील की। मुख्य आथिति गुफरान साहीन ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी पसमांदा समाज खासकर राईन समाज को उनके हक हकूक से मरहूम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्तार मुखिया, मो. असरफ हुसैन, मुख्तार अहमद राईन, डॉ राहत अली, जफर आलम मो. मुत्तुर्जा राईन, आश मो. पीर मोहम्मद ईद अमानत अली, सादिक भारती, मो. मुतुर्जा राईन. मतलूब जायर, नूरूद्दीन जंगी, इकरामुल गुलाब, हाजी मोहम्मद अख्तर,हाजी जलील राईन, अख्तर हुसैन, जफीरुल राईन, मो. आफाक उर्फ लाल बाबू,मोहम्मद शमीम उर्फ शम्मो, मो. अब्बास उर्फ मंगल मोहम्मद आकाश, मो. सादिक भारती, हाफिज मो. मुस्ताक, गुलाम मोहम्मद, पीर मोहम्मद, आश मोहम्मद, मोहम्मद कफील अहमद, शौकत, मोहम्मद अमानत, ईद भारती, मोहम्मद इम्तियाज, सहाबुद्दीन, सफीकुर डॉ राहत अली, अख्तर हुसैन, हाफिज अमीरुल हक, पूर्व वार्ड पार्षद हसन इमाम उर्फ साहव, इकरामुल होदा, अख्तर हुसैन, मुतुर्जा राईन, मतलूब जायर, मोहम्मद गुफरान सहींन, डॉ राहत अली आदि लोगो ने अपने अपने विचार रखे।

Share

Check Also

पहलगाम हमले पर शुक्रिया पाकिस्तान लिखने वाले युवक का दरभंगा कनेक्शन, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस।

दरभंगा: पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत पर सोशल मीडिया पर “शुक्रिया पाक…