Home Featured महिला की निर्मम हत्या के जुर्म में दोषी करार, 16 अप्रैल को होगी सजा की अवधि निर्धारण।
5 days ago

महिला की निर्मम हत्या के जुर्म में दोषी करार, 16 अप्रैल को होगी सजा की अवधि निर्धारण।

दरभंगा: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने शुक्रवार को एक महिला की निर्मम हत्या के जुर्म में एपीएम थाना क्षेत्र के विसाईपट्टी निवासी स्व. वारिद नद्दाफ के पुत्र समीद नद्दाफ को भादवि की धारा 302 (मानववध) में दोषी करार दिया है।

Advertisement

कोर्ट ने दोषसिद्ध नद्दाफ की सजा अवधि के बिन्दु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। अभियोजन पक्ष का संचालन कर रहे एपीपी रेणु झा ने बताया कि 13 जून 18 की रात एपीएम थानाक्षेत्र के बिसाईपट्टी गांव में घर में सोयी 61 वर्षिया महिला जैतून खातून की निर्मम हत्या अभियुक्त ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी थी।

Advertisement

इसकी प्राथमिकी मृतका के पुत्र मो. सौकत नद्दाफ ने एपीएम थानाकांड सं.59/18 दर्ज हुई थी। आरोप पत्र पश्चात अदालत में इसका विचारण सत्रवाद सं.514/18 के तहत चल रही है।

Share

Check Also

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का डीएम ने किया वेतन स्थगित।

दरभंगा: जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में हुई। वन प्रमंडल…