Home Featured डीजे बजाने से रोकने पर रामभक्तों ने किया हंगामा, एनएच को किया जाम।
5 days ago

डीजे बजाने से रोकने पर रामभक्तों ने किया हंगामा, एनएच को किया जाम।

दरभंगा: जिले के सिमरी थानाक्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर महावीर झंडा जुलूस में से डीजे को हटाने पर रविवार को कंसी में विवाद बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 को कंसी में जाम कर दिया। रुक-रुककर तीन घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई।

Advertisement

बताया जाता है है कि सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में भाग लेने के लिए रविवार की शाम कंसी गांव से जुलूस रवाना हुआ। बाजे-गाजे के साथ जैसे ही जुलूस गांव से निकला कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस से डीजे हटाने की बात कही। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से उलझ गए। ग्रामीणों के विरोध करने पर पुलिस ने जबरन डीजे हटाने की कारवाई शुरू की।

Advertisement

इस बीच हुए विवाद के दौरान जुलूस से डीजे को हटा दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि जब अन्य जगहों से निकले जुलूस में डीजे बज रहा है तो परंपरा के अनुसार बाजे-गाजे के साथ क्यों ना जुलूस निकाला जाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ को कंसी चौक पर जाम कर दिया।

Advertisement

बताया जाता है कि जाम के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए। हालांकि पुलिस ने तोड़फोड़ की पुष्टि नहीं की है। अंततः काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और जाम खत्म करवाया गया।

Share

Check Also

तो क्या पर्यवेक्षण गृह में चल रहा रंगदारी का खेल! परिजनों ने किये चौकाने वाले खुलासे।

दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम लहेरियासराय स्थित पर्यवेक्षण गृह में एक बंदी की मौत के बाद के …