डीजे बजाने से रोकने पर रामभक्तों ने किया हंगामा, एनएच को किया जाम।
दरभंगा: जिले के सिमरी थानाक्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर महावीर झंडा जुलूस में से डीजे को हटाने पर रविवार को कंसी में विवाद बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 को कंसी में जाम कर दिया। रुक-रुककर तीन घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई।

बताया जाता है है कि सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में भाग लेने के लिए रविवार की शाम कंसी गांव से जुलूस रवाना हुआ। बाजे-गाजे के साथ जैसे ही जुलूस गांव से निकला कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस से डीजे हटाने की बात कही। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से उलझ गए। ग्रामीणों के विरोध करने पर पुलिस ने जबरन डीजे हटाने की कारवाई शुरू की।

इस बीच हुए विवाद के दौरान जुलूस से डीजे को हटा दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि जब अन्य जगहों से निकले जुलूस में डीजे बज रहा है तो परंपरा के अनुसार बाजे-गाजे के साथ क्यों ना जुलूस निकाला जाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ को कंसी चौक पर जाम कर दिया।

बताया जाता है कि जाम के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए। हालांकि पुलिस ने तोड़फोड़ की पुष्टि नहीं की है। अंततः काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और जाम खत्म करवाया गया।
तो क्या पर्यवेक्षण गृह में चल रहा रंगदारी का खेल! परिजनों ने किये चौकाने वाले खुलासे।
दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम लहेरियासराय स्थित पर्यवेक्षण गृह में एक बंदी की मौत के बाद के …