बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने किया नामांकन दाखिल।
दरभंगा: बार एसोसिएशन, दरभंगा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों का नामांकन कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। नामांकन के तीसरे दिन कुल 28 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर अपना-अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाचन पदाधिकारी जीतेंद्र नारायण झा और सहयोग्ी अधिवक्ता लोकेश कुमार झा के समक्ष दाखिल किया। नामांकन कार्य संपन्न होने के बाद अध्यक्ष पद पर कुल 6, उपाध्यक्ष सं. 01 पर 02, उपाध्यक्ष सं. 03 पर 03, महासचिव पद के लिए 04, सहायक सचिव 01 के लिए 03, सहायक सचिव 02 पर 08, सहायक सचिव 03 के लिए 05, कोषाध्यक्ष पद के लिए 02, अंकेक्षक पद पर 04, संयुक्त सचिव वित्त पद पर 03, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर 08, संयुक्त सचिव भवन के लिए 05, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 और सामान्य कार्यकारिणी सदस्य पद पर 23 अधिवक्ताओं ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।

इस प्रकार कुल 25 पदों के लिए कुल 89 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 1723 महिला-पुरुष अधिवक्ता मतदाता हैं। 7 अप्रैल को अपराहन 01 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी।

25 अप्रैल को सुबह के 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। 26 अप्रैल को सुबह के 9 बजे से दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में मतगणना प्रारंभ होगी। बहरहाल विधिवत नामांकन कार्य संपन्न होने के साथ ही वकालतखाना भवन में वकीलों के बीच चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। इसी के साथ ही विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को रिझाने की पहल शुरू कर दी है।

पर्यवेक्षण गृह में कैदी की संदिग्ध मौत, चेहरे पर जख्म और चोट के निशान ने उठाये गंभीर सवाल!
दरभंगा: लहेरियासराय स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में शुक्रवार की देर शाम एक कैदी की संदिग्ध पर…