Home Featured आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
5 days ago

आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: बहेड़ी थाने के कमलपुर सनखेड़हा गांव में शनिवार को दिन के 11 बजे टीकापट्टी देकुली गांव के अमर सदा की बेटी 6 वर्ष की बेटी प्रीति कुमारी की कार की ठोकर से मौत हो गई। वह आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रही थी।

Advertisement

इसी दौरान बहेड़ी से लहेरियासराय की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बांस-बल्ला लगाकर बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया।

Advertisement

इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात पूरी तरह ठप हो गया।सूचना मिलने पर बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय मुखिया ज्योति कुमारी के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के साथ मिलकर लोगों को समझाया। इसके बाद जाम हटवाया गया।

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। वह अपने ननिहाल कमलपुर सनखेड़हा में पूरे परिवार के साथ रहती थी। दादा गरीब सदा ने बताया कि बेटा अमर सदा मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार चौधरी ने प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी से मांग की कि मृतका के परिजनों को हिट एंड रन और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत सरकारी सहायता दी जाए।

Share

Check Also

डीएम व एसएसपी ने पालनाघर का किया उद्घाटन,कामकाजी महिलाओं के बच्चों को मिलेगा लाभ।

दरभंगा: जिला पदाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी…