Home Featured रामनवमी जुलूस को लेकर कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
4 days ago

रामनवमी जुलूस को लेकर कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बेला पावर सब स्टेशन से जुड़े शिवधारा फीडर, मेस पावर सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी टावर फीडर, 11 केवी स्टेशन फीडर और 11 केवी सीएम साइंस फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Advertisement

अर्बन पावर सब स्टेशन से जुड़े रामजानकी फीडर, मदारपुर फीडर, दोनार फीडर और गुलवारा फीडर से भी बिजली की आपूर्ति जुलूस के दौरान ठप रहेगी। पंडासराय पावर सब स्टेशन से जुड़े जनरल फीडर की बिजली भी इस दौरान बंद रहेगी।

Advertisement

वही , शाम 5 से 8 बजे तक रेलवे फीडर, बहादुरपुर फीडर, सैदनगर फीडर, एकमी फीडर, एमएलए एकेडमी फीडर और आईएस टैंक फीडर से भी आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisement
Share

Check Also

जमीनी विवाद में बहनोई ने साले पर किया रॉड से हमला, डीएमसीएच में भर्ती।

दरभंगा: मब्बी थाना क्षेत्र के गेहूमी कोठिया गांव में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर…