Home Featured दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के सामने अधिकारी द्वारा पत्रकार से बदसलूकी पर भड़के मीडियाकर्मी।
March 12, 2019

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के सामने अधिकारी द्वारा पत्रकार से बदसलूकी पर भड़के मीडियाकर्मी।

देखिए वीडियो भी

देखिए वीडियो भी
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कोई आयोजन हो और विवाद न हो, ऐसा पिछले दो तीन वर्षों से देखने को नही मिल रहा। इसी की पूर्णावृति मंगलवार को दीक्षांत समारोह के दौरान भी हो गयी। एकतरफ जहाँ पाग बदले मालवीय टोपी के विरोध ने बाहर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ समारोह स्थल पर राज्यपाल के सामने भी विवाद हो ही गया। कार्यक्रम के दौरान एक अखबार के छायाकार को तस्वीर लेते समय वहां प्रतिनियुक्त जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने धक्का दे दिया और बदसलूकी कर दी। इस घटना पर वहां खड़े मीडियाकर्मी भड़क गए और विरोध प्रदर्शित करने लगे। मामला बिगड़ता देख प्रतिनियुक्त सदर डीएसपी अनोज कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पत्रकारों को समझाबुझा कर शांत कराया।
हालांकि पदाधिकारियों के समझाने बुझाने पर तत्काल कार्यक्रम को देखते हुए पत्रकार शांत हो गए और कार्यक्रम के कवरेज में लग गए। परंतु उपरोक्त घटना पर पत्रकारों में रोष व्याप्त देखा गया। पत्रकार संगठनों ने भी घटना पर संज्ञान लेने की बात कही है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…