शार्ट सर्किट से लगी आग में बेटी की शादी केलिए रखा सारा सामान जलकर राख।
दरभंगा: जिले के बिरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखराम दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव स्थित बथनाहा टोला वार्ड-7 के एक घर मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

यह आग सज्जन मुखिया के फूस के घर में शॉर्ट-सर्किट से लग गई। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अगलगी में फ्रिज, सोफा, बेड, कपड़े, गहने और अन्य कीमती सामान जल गए।

पीड़ित सज्जन मुखिया और उर्मिला देवी ने कहा कि बेटी की अगले माह शादी होने वाली थी। घर में तैयारी चल रही थी। आग लगने से शादी का सारा सामान जल गया। पीड़िता उर्मिला देवी ने कहा कि जिंगदी भर की कमाई अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की। आग लगने से सबकुछ राख हो गया। अब बेटी की शादी कैसे करेंगे। पीड़िता मुआवजे की मांग की है।
बिरौल सीओ ने कहा कि घटनास्थल पर कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा है। जो भी उचित समाधान होगा वो प्रशासनिक स्तर से किया जाएगा।
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण एकता का दिया संदेश।
दरभंगा: शहर के बलभद्रपुर अवस्थित ब्रह्मस्थान में परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम की…